Connect with us

News

Bollywood News In Hindi : Kasautii Zindagii Kay 2 New Twist, Anurag Negative and Mr. Bajaj will appear in positive roles in the show again | शो में फिर आया ट्विस्ट, अनुराग नेगेटिव और मिस्टर बजाज पॉजिटिव रोल में आएंगे नज़र

Published

on

Kasautii Zindagii Kay 2 New Twist, Anurag Negative and Mr. Bajaj will appear in positive roles in the show again

  • वेकेशन से वापस आकर शूटिंग शुरू करेंगे करण सिंह ग्रोवर
  • शो में लगातार आने वाले हैं ट्विस्ट, प्रेरणा को बचाएंगे मिस्टर बजाज

Dainik Bhaskar

Feb 28, 2020, 06:44 PM IST

टीवी डेस्क. स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में जल्द ही कई ट्विस्ट आने वाले हैं। जहां कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि अनुराग प्रेरणा को मारने वाले हैं, वहीं अब खबर है कि मिस्टर बजाज उर्फ करण सिंह ग्रोवर शो में वापसी कर रहे हैं। करण इस बार पॉजिटिव मिस्टर बजाज का किरदार निभाते नज़र आएंगे।

 

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार करण सिंह ग्रोवर जल्द ही शो में दोबार दिखाई देंगे। इस बार मिस्टर बजाज प्रेरणा का सहारा बनकर शो में दिखेंगे। फिलहाल करण सिंह ग्रोवर अपनी वेकेशन में हैं। वापस आकर वो अगले हफ्ते से शूटिंग शुरू करेंगे। इस नए प्लॉट में मिस्टर बजाज प्रेरणा की जान बचाकर एक नई जिंदगी देंगे। प्रेरणा किस तरह दोबारा अनुराग से जवाब लेने आएंगी इस बात पर अब भी मेकर्स सोच-विचार कर रहे हैं।

 

अनुराग को विलेन बनाकर मेकर्स ने लाया बड़ा ट्विस्ट

हाल ही में एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दिखाया गया था कि अनुराग प्रेरणा को छत से धक्का दे रहे हैं। एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने बताया कि दर्शकों ने अब तक अनुराग-प्रेरणा का प्यार भरा अंदाज देखा है। अब दर्शक इनका डार्क साइड और नफरत देखेंगे।

शो के मौजूदा प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि प्रेरणा ने बेटी को जन्म दिया है। इस बात से कोमोलिका और अनुराग की मां काफी नाराज हैं। अनुराग की मां को लगता है कि ये बच्ची अनुराग की नहीं है। नए ट्विस्ट के साथ जल्द ही आने वाले एपिसोड में अनुराग अपनी यादाश्त भूल कर प्रेरणा को छत से धक्का देंगे।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: