Connect with us

News

Bollywood News In Hindi : More than 10 Hollywood celebs infected so far, from legend Tom Hanks to TV host Andy Cohen | अब तक हॉलीवुड के 10 से ज्यादा सेलेब्स संक्रमित, लीजेंड टॉम हैंक्स से लेकर टीवी होस्ट एंडी कोहेन तक बीमार

Published

on

More than 10 Hollywood celebs infected so far, from legend Tom Hanks to TV host Andy Cohen

दैनिक भास्कर

Mar 22, 2020, 07:04 AM IST

हॉलीवुड डेस्क. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोनावायरस 185 देशों में शनिवार की सुबह तक 11 हजार से ज्यादा जानें ले चुका है। वहीं, करीब तीन लाख लोग इससे संक्रमित हैं। आम लोगों के अलावा कई सेलेब्स भी इस वायरस की चपेट में हैं। फिलहाल सभी को आइसोलेशन में रखा हुआ है और उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में टीवी शो होस्ट एंडी कोहेन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

भारतवंशी एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा भी कोरोनावायरस से ग्रस्त हैं। इंदिरा बीमारी सामने आने के कुछ समय पहले वे एमीलिया क्लार्क के साथ काम कर रहीं थीं। ऐसे में एमीलिया के फैंस एक्ट्रेस की तबियत को लेकर चिंतित हैं। इंदिरा ने भी अपनी बीमारी की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

अमेरिकल रेडियो और टीवी होस्ट एंडी कोहेन भी कोविड-19 से संक्रमित हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर बताया। फिलहाल कोरोना के चलते लगभग टीवी शोज के प्रोडक्शन बंद कर दिए गए हैं।

एक्टर, वीओ आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर डेनियल डे किम कई बड़ी फिल्मों की हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। 

अमेरिकन सिंगर शार्लेट लॉरेंस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कोरोना पॉजिटव होने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से आइसोलेट रहने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर आप सेल्फ क्वारंटाइन में नहीं जाते हैं तो आप मेरी शिट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

26 साल की रशेल मैथ्यूज ‘हैप्पी डेथ डे’ और ‘हैप्पी डेथ डे टू यू’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। रशेल ने भी इंस्टा स्टोरी पर संक्रमण की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया था कि, वे अपनी तरह से ही बीमारी से लड़ रहीं हैं।

क्रिस्टोफर हिव्जू ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर कोरोना संक्रमण की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट में फैंस से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, हम एकसाथ मिलकर इस दिक्कत से लड़ सकते हैं। सभी लोग एक-दूसरे का ध्यान रखें।

एक्टर, प्रोड्यूसर, डीजे, रैपर और सिंगर इदरिस अकुना एल्बा ने वीडियो मैसेज शेयर कर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। इदरिस ने बताया था कि, उन्हें कोई भी लक्षण नहीं दिखे थे, लेकिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं।

40 वर्षीय फ्रेंच एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको ने इंस्टाग्राम पर क्वारंटाइन की फोटो शेयर कर दी बीमार होने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने सभी फैंस से कोरोना को गंभीरता से लेने की सलाह दी थी।

एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, सिंगर रीटा विल्सन भी कोरोना की चपेट में हैं। रीटा ने भी टॉम के साथ सोशल मीडिया के जरिए ही संक्रमित होने की खबर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीटा से मुलाकात के बाद एक ऑस्ट्रेलियन पत्रकार रिचर्ड विल्किन्स भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए थे।

हॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर टॉम हैंक्स को कोरोना से संक्रमित होने वाला पहला सेलेब माना जा रहा है। उन्होंने 11 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी की बात शेयर की थी।

इसके अलावा 86 वर्षीय जैज लीजेंड मनु दिबांगु को कोरोनावायरस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तंजानिया के रैपर म्वाना एफए ने भी 19 मार्च को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि, उनकी हालत अब बेहतर हो रही है।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: