[ad_1]
दैनिक भास्कर
Mar 16, 2020, 02:19 PM IST
टीवी डेस्क. रियलिटी शो ‘रोडीज रिवोल्यूशन’ के हालिया एपिसोड को लेकर ट्रोल हो रहीं नेहा धूपिया के बचाव में अब उनके पति अंगद बेदी उतर आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर नेहा के पांच अलग-अलग लुक्स की फोटो शेयर कर उन्हें अपनी पांच गर्लफ्रेंड बताया है। अंगद ने कैप्शन में लिखा है, “सुन मेरी बात…यहां मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स हैं…उखाड़ लो जो उखाड़ना है।” उन्होंने इसके साथ नेहा धूपिया और इट्स माय च्वॉइस को टैग किया है।
यह है पूरा विवाद
हाल ही में टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड में शो को जज कर रहीं नेहा ने एक ऐसी लड़की का बचाव किया था, जो रिलेशनशिप में ब्वॉयफ्रेंड को धोखा दे रही थी। दरअसल, जब एक कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने उसके अलावा पांच और ब्वॉयफ्रेंड बना रखे थे। इस बात पर नेहा भड़क गई थीं।
नेहा ने लड़के को फटकार लगाते हुए कहा था, ‘ये जो तुम बकवास कर रहे हो कि वो एक नहीं 5 अन्य लड़कों के साथ गई थी, तो सुन मेरी बात ये उसकी च्वॉइस है कि वो किसके साथ घूमे। शायद समस्या तेरे साथ है। अगर वो चीट कर रही है तो शायद वो तुझसे खुश नहीं है। कोई भी बात तुझे एक लड़की पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं देती है।”
slapping a girl for cheating is more dangerous and unlawful than having 5 BFs
Jai ho @NehaDhupia ppl like you are not worthy to sit and judge @MTVRoadies. She is a blot in the name of judge. @MTVIndia remove her from the show. Shame on @NehaDhupia #fakefeminism #NehaDhupia pic.twitter.com/Tp9NlGClX7— Thebeeinghuman (@thebeeinghuman) March 12, 2020
नेहा के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग उन्हें फेक फेमिनिस्ट बताते हुए ट्रोल करने लगे थे। यूजर्स ने बहुत सी तस्वीरें और मीम शेयर करते हुए नेहा की बात का विरोध किया और उनका जमकर मजाक उड़ाया था।
[ad_2]
Source link