Connect with us

News

Bollywood News In Hindi : Rashami Desai says she was depressed during divorce with ex husband Nandish Sandhu | नंदीश संधू से अलग होने के चार साल बाद बोलीं रश्मि देसाई, ‘मैं तलाक के समय डिप्रेशन से जूझ रही थी’

Published

on

Rashami Desai says she was depressed during divorce with ex husband Nandish Sandhu

Dainik Bhaskar

Mar 05, 2020, 06:09 PM IST

टीवी डेस्क.  टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई का ‘बिग बॉस 13’ में सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। वह टॉप 5 में तो पहुंचीं लेकिन विनर नहीं बन पाईं हालांकि घर से बाहर आने के बाद उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है और वह अब अपनी नॉर्मल लाइफ में व्यस्त हो गई हैं। हाल ही में रश्मि ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने चार साल बाद नंदीश संधू से अपने तलाक को लेकर भी काफी कुछ कहा।

तलाक के बाद डिप्रेशन में थीं रश्मि: रश्मि ने कहा, ‘तलाक के दौर में मैं डिप्रेशन से गुजर रही थी। मैं कभी नहीं चाहती थी कि ऐसा हो। मैं कभी नहीं चाहती थी कि जिस व्यक्ति से मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी, शायद खुद से ज्यादा प्यार करती थी, उससे अलग हो जाऊं। मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. जब सब कुछ ठीक नहीं हो पाया तो मैंने सोचा कि कोई बात नहीं। मैंने ही तलाक की पहल की थी और कहा था कि मैं इस रिश्ते में नहीं रह सकती।’ 

हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं: रश्मि ने आगे कहा, ‘हां हमें एक-दूसरे से कई शिकायतें थीं, हमारी खूब बहस होती थी और कई बातों पर झगड़ा हो जाता था लेकिन अंत में हम अलग होकर खुश हैं। हम एक -दूसरे की इज्जत करते हैं और किसी भी जगह जब हम आमने-सामने होते हैं या मिलते हैं तो अच्छे से मिलते हैं, हमें अब कोई शिकायत नहीं है। यह बहुत ही अच्छी बात है। मैं खुश हूं, वो खुश है। हमें जिंदगी में और क्या चाहिए?’  

2016 में हुआ था तलाक: रश्मि और नंदीश शो ‘उतरन’ के दौरान करीब आए थे और इन्होंने 2012 में शादी कर ली थी लेकिन जल्द ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगे। 2015 में दोनों ने नच बलिए रियलटी शो में हिस्सा लिया और रिश्ते को एक और मौका देने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी और 2016 में तलाक हो गया।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: