[ad_1]
दैनिक भास्कर
Mar 19, 2020, 07:26 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. फिल्म ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकीं बाल कलाकार रिवा अरोरा जल्द ही एक्टर-प्रोड्यूसर पारस सलूजा की फिल्म में नजर आएँगी। फिल्म का टाइटल ‘लिटल प्रिंसेस एंड द मैजिक ऑफ माटुंगा’ रखा गया है। फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि ये एक मैजिकल ड्रामा होगी और इसकी कहानी बच्चों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमेगी।
फिल्म में रिवा को लेने के बारे में बताते हुए पारस सलूजा ने कहा, ‘बच्चों के लिए कुछ करना बहुत मजेदार रहता है। फैंटेसी ने हमेशा से मुझे रोमांचित किया है और मैं लंबे समय से ऐसा कुछ बनाना चाहता था। अब इस फिल्म के साथ और रिवा को लीड रोल में लेने के बाद हम बिल्कुल उत्साहित हैं और फिल्म के लिए तैयार हैं।’
मॉम में श्रीदेवी के साथ आई थीं नजर
फिल्म के बारे और जानकारी देते हुए सलूजा ने बताया कि इसके लेखक एसपी मोहित कुमार हैं और वे ही इसका निर्देशन भी करेंगे। वहीं फिल्म का निर्माण फाइवलाइट्स एंटरटेनमेंट और स्क्वेयरलेंस एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जाएगा। ‘उरी’ के अलावा रिवा को फिल्म ‘मॉम’ में उनके निभाए रोल के लिए भी पहचाना जाता है। फिल्म में उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी का रोल प्ले किया था।
[ad_2]
Source link