News
Coronavirus Pandemic: Javed Akhtar Requests Shaheen Bagh Protesters To Stop Protest | शाहीनबाग में धरना दे रहीं महिलाओं से जावेद अख्तर की अपील- प्रदर्शन आगे बढ़ा दें

दैनिक भास्कर
Mar 23, 2020, 01:35 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से धरना खत्म करने की अपील की है। अख्तर ने इस संबंध में सोमवार को एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, “शाहीनबाग या देश के किसी भी कोने में धरना दे रहीं महिलाओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि जागिए। अन्य बातों से ऊपर उठकर, कोरोना के खिलाफ देश की जंग के बारे में सोचिए। प्रदर्शन आगे बढ़ा दें। कोरोना को हराने के बाद अनुचित कानूनों को परास्त करने के लिए अपने मोर्चों पर वापस आ जाएं।”
स्वरा भास्कर समेत अन्य सेलेब्स भी कर चुके अपील
जावेद अख्तर से पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब समेत कई अन्य सेलेब्स भी धरना रोकने की अपील कर चुके हैं। रविवार को स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “शाहीनबाग में धरना दे रहीं महिलाओं से मेरी अपील है कि कानून का पालन कीजिए। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोनावायरस कोविड-19 नाम की महामारी से जूझ रही है, जो तेजी से भारत में फैल रही है। खुद का क्वारैंटाइन, आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचने का एकमात्र रास्ता है। नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुदको आइसोलेट करें और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें। इस संदर्भ में शाहीनबाग की सभी दादियों, महिलाओं और देश में दूसरी जगह धरने पर बैठे लोगों से मेरी अपील है कि धरना उठा लीजिए। खुद को आइसोलेट करें। सड़क खाली करें। मैं दोस्त होने के नाते आपसे यह कह रही हूं। मेरा समर्थन आपके साथ है। जय हिंद।”
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा भी इसी तरह की अपील कर चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, “और शाहीनबाग, आपकी हिम्मत की दाद है। पर अब समय आ गया है कि इस विद्रोह को आने वाले कुछ समय के लिए मुल्तवी कर दिया जाए। आपकी बात बाआवाज-ए-बुलंद कह और सुन ली गई है। आपके साथ खड़े लोगों की तादाद गिन ली गई है। अब आपके हाथों नुकसान होने की गुंजाइश है। न होने दें। मुल्क पहले है। घर जाइए, लड़ाई फिर की जाएगी। ये बेहद असाधारण हालात हैं। इनसे लड़ के आगे निकलना है पहले। आपकी अपनी well being का सवाल है। घर जाएं। जो आप सब ने किया उसके लिए salute है आप सबको।”
और शाहीन बाग़, आपकी हिम्मत की दाद है। पर अब समय आ गया है कि इस विद्रोह को आने वाले कुछ समय के लिए मुल्तवी कर दिया जाय। आपकी बात बाआवाज़ ए बुलंद कह और सुन ली गयी है। आपके साथ खड़े लोगों की तादाद गिन ली गयी है। अब आपके हाथों नुक़सान होने की गुंजाइश है। न होने दें।1/2
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 21, 2020
2/2 मुल्क पहले है। घर जाइए लड़ाई फिर की जाएगी। ये बेहद असाधारण हालात हैं। इनसे लड़ के आगे निकलना है पहले। आपकी अपनी well being का सवाल है। घर जाएँ। जो आप सब ने किया उसके लिए salute है आप सबको।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 21, 2020
अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब ने इस संदर्भ में अपने ट्वीट में लिखा था, “शाहीनबाग के सभी दोस्तों से दरख्वास्त है कि कोरोनावायरस महामारी का खतरा टल जाने तक प्रोटेस्ट रोक दें। इस खतरे से पूरे देश को लड़ना है। आपकी हिम्मत को पूरी दुनिया देख चुकी है। अब एक और हिम्मत का काम कीजिए और प्रोटेस्ट अभी रोक दीजिए।”
#ShaheenBagh के सभी दोस्तों से दरखास्त है, की #CoronavirusPandemic का ख़तरा टल जाने तक, protest को रोक दें!!
इस ख़तरे से पूरे देश को लड़ना है! 🙏🙏
आपकी हिम्मत को पूरी दुनिया देख चुकी है। अब एक और हिम्मत का काम कीजिए और protest अभी रोक दीजिए!!— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) March 21, 2020
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नई दिल्ली के शाहीनबाग में अब भी प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। रविवार से किसी भी तरह के भाषण पर तीन दिन के लिए पाबंदी लगा दी गई है। वहां से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। लोगों की संख्या भी काफी कम हो गई है। इसके अलावा धरने वाली जगह आने वाले लोगों को पहले सैनेटाइजर का इस्तेमाल और साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना अनिवार्य कर दिया गया है।
Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies4 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News4 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies4 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies4 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं