Connect with us

News

Coronavirus: Shah Rukh khan Appeals To Fans Stay Away From Crowded places and Spend Time At Home | शाहरुख ने दी भीड़ वाली जगह न जाने की सलाह, पीएम के जनता कर्फ्यू का भी समर्थन किया

Published

on

Coronavirus: Shah Rukh khan Appeals To Fans Stay Away From Crowded places and Spend Time At Home

दैनिक भास्कर

Mar 21, 2020, 06:48 AM IST

बॉलीवुड डेस्क.  देश में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर शाहरुख खान ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फैन्स को भीड़ वाली जगह न जाने और घर में ही वक्त बिताने को कह रहे हैं। शाहरुख ने कैप्शन में अपील करते हुए लिखा है, “हम सभी को अपना काम करना चाहिए और हमारे लिए काम कर रहे अधिकारियों का समर्थन करना चाहिए।”

शाहरुख का पूरा वीडियो मैसेज

नमस्कार। दुनियाभर में कोरोनावायरस ने अपना बुरा साया डाला हुआ है। इस कठिन समय में हम और आप एक हों, एक साथ हों तो इस मुश्किल को रुकना होगा। पलटकर जाना होगा। हारना होगा। केम और कस्तूरबा हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार हैं इसके खिलाफ। अपनी परवाह न करते हुए एयरपोर्ट पर भी डॉक्टर्स की टीम हर एक आने वाले की जांच में लगी हुई है। ये सब अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। हमें बस इनका साथ देना है। तो हम क्या कर सकते हैं? थोड़ी सी एहतियात बरतनी है…बस। हम जहां पर भी हैं काम पर, घर में…अपने हाथ रेगुलरली धोते रहिए। अगर छींक आए तो अपने मुंह को हाथ से कवर कीजिए। हो सके तो आने वाले 15 दिनों में किसी भी भीड़ वाली जगह पर न जाएं। बेहतर है कि आप लोग सब घर में ही रहें। अगर आपके आसपास किसी को खांसी, बुखार या जुकाम है तो उनसे कुछ फीट की दूरी बनाए रखें। याद रखिए खुद की सुरक्षा के लिए सावधानी किसी एक को नहीं, हम सब को करनी होगी।

पीएम के जनता कर्फ्यू का समर्थन भी किया
शाहरुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन भी किया है। शुक्रवार को उन्होंने पीएम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “सामाजिक दूरी कम करने की बेहद जरूरत है। सेल्फ क्वारैंटाइन। रविवार को जनता कर्फ्यू का विचार इसके लिए बेहद मायने रखता है और हमें जितना संभव हो, इसे अपने स्तर पर आगे भी जारी रखना चाहिए। वायरस के फैलाव को रोकने की लिए हमें समय की गति कम करने की जरूरत है। सुरक्षित और हेल्दी रहिए।”

देश में अब तक 250 मामले
पूरे देश में अब तक कोरोनावायरस के 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 52 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। महाराष्ट्र के चार शहर मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवड़ और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लॉकडाउन कर दिया गया है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सभी मॉल बंद कर दिए गए हैं। जनता कर्फ्यू के कारण रविवार को देशभर में 22 घंटे पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी। एयरलाइंस कंपनी गोएयर की उड़ानें 22 मार्च को रद्द रहेंगी। कंपनी ने ‘जनता कर्फ्यू’ के समर्थन में यह घोषणा की है। हालांकि, जरूरी काम से यात्रा करने वालों के लिए 60% उड़ानें उपलब्ध होंगी।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: