Connect with us

News

Esha Deol Book Amma Mia | Bollywood Actress Esha Deol Book Amma Mia Latest Updates; Says Daughters Radhya and Miraya On Her Inspiration | ईशा देओल ने कहा बेटियों राध्या और मिराया से मिली प्रेरणा, इसलिए लिख डाली किताब ‘अम्मा मिया’

Published

on

Esha Deol Book Amma Mia

Dainik Bhaskar

Mar 04, 2020, 02:23 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. ईशा देओल अब एक्ट्रेस से राइटर बन गई हैं। अपनी किताब को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। ईशा का कहना है – उनकी बेटियों ने उन्हें ‘अम्मा मिया’ लिखने की प्रेरणा दी है। ईशा बताती हैं कि यह किताब नई मांओं के लिए गाइड की तरह काम करेगी। इस किताब में ईशा ने मदरहुड के अनुभव लिखे हैं। 

ऑथर बनकर खुश हूं : दो बेटियों राध्या और मिराया की मां ईशा कहती हैं – मैं खुश हूं कि मैंने अपनी सारी भावनाएं और विचार इकट्‌ठा करके यह किताब बनाई है। जो मेरी ओर से हर मां के लिए एक तोहफा है। एक एक्टर और डांसर के अलावा अब मैं एक ऑथर भी हूं। बहुत सारी बाधाएं थीं जिन्हें मैं भगवान की कृपा और मेरी इच्छाशक्ति के बलबूते खूबसूरती से दूर करने में सक्षम थी। 

ईशा बताती हैं कि जब उन्होंने यह किताब लिखना शुरू किया था तब वे प्रेग्नेंट थीं। वे केवल रात में ही लिख पाती थीं। हालांकि उन्हें इसको लेकर कभी दिक्कत नहीं हुई। एक साल से ज्यादा समय में वे इस किताब का कंटेंट तैयार कर पाईं। मैं इसे लिखते समय भी काफी इंजॉय कर रही थी।

हेमा का भी जिक्र : ईशा ने अपनी किताब में हेमा मालिनी का भी जिक्र किया है कि वे किस तरह अपने बच्चों के साथ डील करती थीं। मां इस बात से बेहद खुश हैं कि मैं अपने परिवार की पहली लेखक हूं। ईशा ने अपनी इस किताब को अपने डॉगी पिकोला को समर्पित किया है, जिसने पहली बार उन्हें ममत्व का एहसास करवाया था। अम्मा मिया 23 मार्च से बुक स्टोर्स में अवेलेबल होगी। 


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: