[ad_1]
दैनिक भास्कर
Mar 24, 2020, 06:22 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से सेलेब्स भी सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं और एक-दूसरे से नहीं मिल रहे हैं। हालांकि एक-दूसरे के साथ बॉन्डिंग दिखाने के लिए वे नए-नए तरीके खोज रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही कुछ करीना कपूर, करिश्मा कपूर और उनकी खास सहेलियों मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा और मल्लिका भट्ट ने भी किया। इन सभी ने अपने-अपने इंस्टा अकाउंट पर बिल्कुल एक जैसा फोटो कोलाज शेयर किया, और उसके साथ एक जैसा कैप्शन भी लिखा।
सहेलियों की इस गैंग ने जो फोटो शेयर किया, उसमें ये सभी महिलाएं झपकी लेती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘वे दोस्त जो एकसाथ झपकी लेते हैं, उनकी दोस्ती हमेशा बरकरार रहती है।’ इसके साथ उन्होंने #happynapping #stayhome #napsinthetimeofquarantine #staysafe जैसे हैशटैग भी लगाए।
अर्जुन ने पकड़ ली मलाइका की हंसी
मलाइका अरोरा ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया। जिसे देखने के बाद उनके खास दोस्त अर्जुन कपूर ने इस पर कमेंट भी किया। अर्जुन ने झपकी के दौरान मलाइका के चेहरे पर दिख रही हंसी को पकड़ लिया और इसे लेकर उनकी तारीफ कर दी। अर्जुन ने लिखा, ‘लेकिन आप तो अपनी झपकी में भी मुस्कुरा रहे हैं, वाह…’
[ad_2]
Source link