Connect with us

News

Heropanti 2- टाइगर श्रॉफ ने किया किरदार का खुलासा, बबलू बनकर फिर करेंगे हीरोपंती!

Published

on

Heropanti 2- टाइगर श्रॉफ ने किया किरदार का खुलासा, बबलू बनकर फिर करेंगे हीरोपंती!

News

oi-Salman Khan

By Filmibeat Desk

|

Published: Wednesday, March 16, 2022, 13:15 [IST]

टाइगर
श्रॉफ
ने
साल
2014
में
फिल्म
‘हीरोपंती’
से
बॉलीवुड
में
कदम
रखा
था।
डेब्यू
फिल्म
से
ही
उन्हें
दर्शकों
का
खूब
प्यार
मिला
था।
फिल्म
में
कृति
के
साथ
रोमांस,
दमदार
एक्शन
और
अमेजिंग
डायलॉग्स
ने
ऑडियंस
का
दिल
जीतने
में
कोई
कसर
नहीं
छोड़ी
थी।
अब
जल्द
ही
इस
फिल्म
के
सीक्वल
के
साथ
टाइगर
श्रॉफ
अपनी
हीरोपंती
दिखाने
का
रहे
हैं।
कई
पोस्टर
सामने
आने
के
बाद
अब
फिल्म
का
एक
और
नया
पोस्टर
रिलीज
हुआ
और
इसी
के
साथ
मेकर्स
ने
‘हीरोपंती
2’
की
ट्रेलर
रिलीज
की
घोषणा
भी
की।

अजय देवगन ईद पर रिलीज करेंगे 'रनवे 34', सलमान खान ने किया ऐसा ट्वीट, देना पड़ा जवाब!अजय
देवगन
ईद
पर
रिलीज
करेंगे
‘रनवे
34’,
सलमान
खान
ने
किया
ऐसा
ट्वीट,
देना
पड़ा
जवाब!

फिल्म
का
जो
नया
पोस्टर
रिलीज
हुआ
है
उसमें
टाइगर
श्रॉफ
सूट
पहने
और
टाई
लगाए
हुए
टिप-टॉप
नजर

रहे
हैं।
पोस्टर
में
वह
गाड़ी
के
बोनट
पर
पैर
रखकर
बैठे
हुए
हैं
और
हाथो
में
ग्लब्स
पहने
हुए
बन्दूक
ली
हुई
है।
इस
पोस्टर
में
कई
लोग
उन
पर
गन
ताने
हुए
हैं।
पोस्टर
में
टाइगर
श्रॉफ
का
रफ
एंड
टफ
लुक
हैं।

पोस्टर
रिलीज
के
साथ
ही
उनके
किरदार
के
नाम
को
भी
हाईलाइट
किया
गया।
इस
नए
पोस्टर
को
रिलीज
करने
के
साथ
ही
टाइगर
श्रॉफ
ने
कैप्शन
में
लिखा,
‘एक्शन,
स्वैग
और
हीरोपंती,
सबको
आती
नहीं
और
मेरी
जाती
नहीं’।
हीरोपंती
2
से
अपने
इस
नए
पोस्टर
को
रिलीज
करने
के
साथ
ही
टाइगर
श्रॉफ
ने
ये
भी
बताया
कि
उनकी
फिल्म
का
ट्रेलर
कल
12
बजे
रिलीज
हो
रहा
है।

टाइगर
श्रॉफ
द्वारा
ट्रेलर
रिलीज
की
घोषणा
और
इस
पोस्टर
ने
फैंस
की
उत्सुकता
को
भी
बढ़ा
दिया
है।
एक
यूजर
ने
कमेंट
करते
हुए
लिखा,
‘हीरो
इज
बैक’।
दूसरे
यूजर
ने
लिखा,
‘मैं
अपने
हीरो
का
इन्तजार
कर
रहा
हूं’।
अन्य
यूजर
ने
लिखा,
‘मैं
अपने
हीरो
टाइगर
श्रॉफ
के
लिए
बहुत
ही
ज्यादा
उत्सुक
हूं।

मैं
आपसे
बहुत
ज्यादा
प्यार
करता
हूं’।
इस
पोस्ट
को
अब
तक
1
लाख
42
हजार
से
अधिक
लाइक्स
मिल
चुके
हैं।
इस
फिल्म
में
टाइगर
श्रॉफ
के
साथ
मुख्य
भूमिका
में
तारा
सुतारिया
नजर
आएंगी,
जो
इससे
पहले
अभिनेता
के
साथ
फिल्म
‘स्टूडेंट
ऑफ

ईयर
2’
में
काम
कर
चुकी
हैं।

इस
फिल्म
में
इन
दोनों
के
अलावा
नवाजुद्दीन
सिद्दीकी
भी
अहम
भूमिका
निभा
रहे
हैं।
फिल्म
का
म्यूजिक
ए.आर.रहमान
दे
रहे
हैं,
तो
वही
फिल्म
की
कहानी
रजत
अरोड़ा
ने
लिखी
है।
साजिद
नाडियाडवाला
के
प्रोडक्शन
में
बनने
वाली
इस
फिल्म
का
निर्देशन
कोरियोग्राफर
और
निर्देशक
अहमद
खान
कर
रहे
हैं,
जो
इससे
पहले
टाइगर
के
साथ
बागी
2
और
बागी
3
में
काम
कर
चुके
हैं।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Bollywood Superstar Tiger Shroff’s Heropanti 2 new poster release now! Fans waiting for this film, Tiger did a good job.

Story first published: Wednesday, March 16, 2022, 13:15 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar