News
Kajol MeToo Movement | Bollywood actress Kajol Latest Reaction On Me Too Movement (India) | #MeToo मूवमेंट को लेकर काजोल बोलीं- नजर आ रहा इसका असर, मर्द सात कदम पीछे हटे

Dainik Bhaskar
Mar 03, 2020, 12:56 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस काजोल का कहना है कि #MeToo मूवमेंट के बाद फिल्म सेट्स पर महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार में काफी बदलाव आया है। एक्ट्रेस के मुताबिक इस आंदोलन के बाद पुरुष अपने व्यवहार और सामने वाले की सहमति को लेकर पहले के मुकाबले ज्यादा जागरूक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ये बेहद जरूरी कदम था, जिसका असर साफ नजर आ रहा है। काजोल ने ये बातें सोमवार को शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ की स्क्रीनिंग के दौरान कहीं।
इवेंट में जब एक रिपोर्टर ने काजोल से पूछा कि क्या #MeToo मूवमेंट के बाद फिल्म सेट्स पर महिलाओं के प्रति व्यवहार में कुछ बदलाव आया है, तो काजोल ने कहा, ‘हां बदलाव आया है और मैं ये नहीं कहूंगी कि बदलाव सिर्फ फिल्म सेट्स पर ही दिख रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि इस आंदोलन के सामने आने के बाद अगर आप कहीं भी किसी भी आदमी से पूछें तो आपको पता चलेगा कि कई बड़े लोगों के इसमें उलझने के बाद अच्छे, बुरे, उदासीन… सभी तरह के आदमी सात कदम पीछे हट गए हैं।’
‘अब भी काफी कुछ होना बाकी है’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘इस मामले में काफी कुछ किया जा चुका है और मुझे लगता है कि इसमें अब भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है, बहुत सारे विचारों और सावधानी के साथ। मेरी नजर में अच्छे या बुरे से कहीं ज्यादा जरूरत है कि हम लोगों को उनके दैनिक व्यवहार के दौरान ज्यादा जिम्मेदार बनाएं और उन्हें इस बारे में विचार करने के लिए प्रेरित करें।’
श्रुति ने कहा, लोग जागरूक हुए
‘देवी’ में काम कर रहीं एक्ट्रेस श्रुति हासन ने इस इवेंट में कहा कि #MeToo आंदोलन के बाद उन्होंने फ्लाइट में अपने एक को-पैसेंजर को ‘शारीरिक निकटता और उस स्थान पर कैसे व्यवहार करें’ पर एक मैनुअल पढ़ते हुए देखा था। आगे उन्होंने कहा, ‘जैसा कि उन्होंने (काजोल) ने बताया, जब कोई सवाल कर रहा है और आप जवाबदेह हैं यही जागरूकता है। यह सामान्य रूप से मानव व्यवहार पर लागू होती है… काफी ईमानदारी से कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि भारत में ये इतने बड़े स्तर तक जाएगा और मुझे वास्तव में गर्व हुआ कि लोगों में बाहर आने और बोलने का साहस था।’
नौ महिलाओं की कहानी है ‘देवी’
लघु फिल्म ‘देवी’ में अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली नौ महिलाओं की कहानी है, जिन्हें कुछ हालात के चलते एक कमरे में वक्त बिताना पड़ता है। इस फिल्म में काजोल के अलावा नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता बार्वे, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी और रशास्विनी दयामा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। महिला केंद्रित इस फिल्म की डायरेक्टर प्रियंका बनर्जी हैं।
हॉलीवुड से हुई थी आंदोलन की शुरुआत
#मीटू आंदोलन की शुरुआत हॉलीवुड में हुई थी, और साल 2018 में भारत में भी इसका असर दिखने लगा। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली कई महिलाओं ने सोशल मीडिया पर अपने साथ यौन दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के नाम बताए थे। जिसके परिणामस्वरूप एमजे अकबर, नाना पाटेकर, अनु मलिक, आलोकनाथ, साजिद खान, विकास बहल और रजत कपूर जैसी हस्तियों के नाम सामने आए।
After #MeToo movement, yes, men have taken 7 steps back – #kajol on what changes Bollywood has undergone @itsKajolD @shrutihaasan @neenakulkarni @muktabarve@NehaDhupia @Yashaswini__ @priyankabans @ElectricApplesE @LargeShortFilms @ashesinwind@ryanmstephen pic.twitter.com/5KbRdTLQBJ
— PeepingMoon (@PeepingMoon) March 2, 2020
Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies3 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News3 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies3 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies3 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं