Connect with us

News

Karan Johar shares video of Yash-Roohi : Karan writes Isolation is really tapping into their inner artistry | करण जौहर ने बच्चों का वीडियो शेयर किया, साथ में लिखा- आइसोलेशन में क्रिएटिविटी बाहर आ रही है

Published

on

करण जौहर की बेटी रूही और बेटा यश।

दैनिक भास्कर

Mar 23, 2020, 07:32 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम गुजार रहे हैं। सोमवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका बेटा यश और बेटी रूही ड्राइंग करते नजर आ रहे हैं। 

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘काम पर लगे हुए भविष्य के दो मॉर्डन आर्टिस्ट। आइसोलेशन में उनके अंदर की कलात्मकता वास्तव में बाहर आ रही है। अब हम अपने सामूहिक स्वरों में एक गाना गाने की योजना बना रहे हैं। हमारा परिवार कितना प्रतिभाशाली है।’

करण ने पूछा आप क्या बना रहे हो?

वीडियो में करण बेटी से कहते हैं, ‘आप बहुत अच्छा कर रही हो, क्या आपको पेंटिंग करने में मजा आ रहा है’? तो रूही इनकार कर देती है। फिर करण उससे पूछते हैं ‘तो फिर आप पेंटिंग क्यों कर रहे हो’। रूही इसका जवाब नहीं देती। इसके बाद करण बेटे यश से पूछते हैं, ‘बेटा आपने क्या बनाया?’ तो वो कहता है ‘स्कूटर’। ऐसे में करण उससे कहते हैं, ‘मुझे लग तो नहीं रहा कि तुम स्कूटर बना रहे हो, लेकिन फिर भी तुम जोर दे रहे हो तो मैं मान लेता हूं’।

यूजर्स को पसंद आया वीडियो

करण के तीन साल के बच्चों का ये वीडियो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स के साथ-साथ आम यूजर्स को भी पसंद आया। जिसके बाद अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप, अदिति राव हैदरी और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स ने इस पोस्ट पर कमेंट कर उनकी तारीफ की।

परिवार के साथ बजाई थी ताली

इससे पहले रविवार की शाम करण ने एक अन्य वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन करते दिखे थे। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘ये है हमारा परिवार जो आत्मीय एकता और नम्रता का जश्न मना रहा है… आज हमने चिकित्सा क्षेत्र के उन सभी सदस्यों का भी जबरदस्त आभार प्रकट किया जो इस दुर्दांत वायरस से हजारों लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए बिना रूके बिना थके कोशिशें कर रहे हैं।’#indiafightscorona


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: