Karan Johar with Shah rukh Khan : Karan wrote Shahrukh is sweating thinking of how to break the news to me that I need to hit a treadmill | करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर और बताया उसमें शाहरुख को पसीना क्यों आ रहा है

[ad_1]

Dainik Bhaskar

Mar 07, 2020, 06:39 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने खास दोस्त और एक्टर शाहरुख खान के साथ एक पुराना फोटो शेयर किया। जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि शाहरुख को पसीना क्यों आ रहा है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि ‘मुझे लगता है शाहरुख भाई को ये सोचकर पसीना आ रहा है कि वो ये बात मुझसे कैसे कहें कि अब मुझे ट्रेडमिल पर दौड़ने की जरूरत है। जबकि मेरे चेहरा ज्यादा खाने की वजह से हो रही असुविधा की वजह से ऐसा दिख रहा है।’ 

करण ने जो फोटो शेयर किया उसमें ये दोनों सेलेब काले रंग का सूट पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान गोल-मटोल दिख रहे करण किसी चीज को बड़े गौर से देख रहे हैं, वहीं उनके साथ खड़े शाहरुख रुमाल से अपना पसीना पोंछ रहे हैं। हालांकि ये फोटो कब का है इस बारे में करण ने कुछ नहीं बताया।

कुछ दिन पहले भी शाहरुख के साथ शेयर किया था फोटो

चार दिन पहले भी करण ने शाहरुख के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर किया था, जिसमें वे उनके पीछे खड़े होकर साथ डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे थे। इस फोटो के साथ करण ने लिखा था, ‘संजय कपूर और महीप कपूर की संगीत सेरेमनी की याद, जहां सुपरस्टार डांस करते दिख रहे हैं और हां धुन से अलग पैर हिला रहे बैकग्राउंड डांसर को मत भूल जाना। #यादों भरा मंगलवार’

सालों पुरानी है दोनों की दोस्ती

शाहरुख के साथ करण की दोस्ती सालों पुरानी है। दोनों ने पहली बार फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में साथ काम किया था। जिसमें करण का बेहद छोटा सा रोल था। लेकिन तभी से इस दोस्ती की शुरुआत हो गई। इसके बाद करण ने शाहरुख के साथ कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना और माय नेम इज खान जैसी फिल्में बनाईं। फिलहाल करण अपनी अगली फिल्म ‘तख्त’ पर काम कर रहे हैं। जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, विकी कौशल, जाहन्वी कपूर, भूमि पेडणेकर और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं शाहरुख आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment