Connect with us

News

Katrina Kaif trolls Arjun Kapoor on instagram asks ‘Did you lose something?His EPIC reply will crack you up | सोशल मीडिया पर स्टार्स की मस्ती, कटरीना ने खींची टांग तो अर्जुन ने भी दिया मजेदार जवाब

Published

on

Katrina Kaif trolls Arjun Kapoor on instagram asks ‘Did you lose something?His EPIC reply will crack you up

Dainik Bhaskar

Feb 27, 2020, 03:22 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में दोनों की इंस्टाग्राम पर मजेदार बातचीत देखने को मिली। दरअसल, अर्जुन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसपर कटरीना ने कमेंट किया और फिर दोनों की फनी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। अर्जुन ने अपनी जो तस्वीर पोस्ट की उसमें वह चश्मा पहने हुए हैं और अपने सिर पर हाथ लगा रहे हैं जिसपर कटरीना ने चुटकी लेते हुए उनसे पूछा, क्या हुआ, क्या तुमसे कुछ खो गया? इसके जवाब में अर्जुन ने लिखा, हां कटरीना तुम्हारा नंबर खो गया है!!! प्लीज यहां बता दो न।

कटरीना का कमेंट
अर्जुन का जवाब

पहले भी दोनों खींच चुके एक-दूसरे की टांग: दोनों अक्सर एक दूसरे की इंस्टाग्राम पोस्ट पर फनी कमेंट्स करते रहे हैं। कुछ समय पहले कटरीना ने जब एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने की फोटो शेयर की थी जिसमें वह चश्मा पहने दिख रही थीं तो अर्जुन ने उसपर कमेंट किया था, इसे दिन में पहनो, रात में नहीं। 

कटरीना के राखी भाई हैं अर्जुन: बहुत कम लोग जानते हैं कि कटरीना और अर्जुन भाई बहन का रिश्ता शेयर करते हैं. जब अर्जुन इशकजादे से फिल्मों में एंट्री करने वाले थे तो सलमान की पहल पर कटरीना उन्हें राखी बांधने लगी थीं और यह सिलसिला अब भी जारी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन इन दिनों पंजाब में रकुलप्रीत सिंह के साथ एक अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, कटरीना की अगली फिल्म सूर्यवंशी है जिसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: