Connect with us

News

Kunal Kemmu Share Latest Photos With Kareena Kapoor Khan On His Instagram | कुणाल खेमू ने करीना के साथ फोटो शेयर किया और लिखा- एक फ्रेम में इतने सारे K आ गए

Published

on

करीना कपूर के साथ कुणाल।

दैनिक भास्कर

Mar 19, 2020, 04:24 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. करीना कपूर खान और उनके नन्दोई कुणाल खेमू के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। कुणाल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें करीना उनके गले में हाथ डाले खड़ी हुई दिख रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा, ‘केके (कुणाल खेमू) और केकेके (करीना कपूर खान)… यहां एक फ्रेम में कितने ज्यादा K हैं।’ इसके बाद उन्होंने आंख मारने वाली एक इमोजी भी लगाई।

कुणाल ने कैप्शन में K का जिक्र इसलिए किया क्योंकि उनके और करीना दोनों के नाम और सरनेम की शुरुआत अंग्रेजी वर्णमाला के K अक्षर से होती है। कुणाल ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वे खुद जहां टीशर्ट और कैप पहने नजर आ रहे हैं, वहीं करीना ने लाइनिंग वाला टॉप पहना हुआ है।

करीना को छेड़ते रहते हैं कुणाल

इंस्टाग्राम पर करीना की एंट्री हाल ही में हुई है और 7 मार्च को उनका वेलकम करते हुए कुणाल ने अपना एक फोटो उनके साथ शेयर किया था। तब कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘अभी-अभी इंस्टाग्राम और ज्यादा कूल हो गया… आपका स्वागत है।’ इसके बाद 17 मार्च को जब करीना ने अपना और सैफ का एक फोटो शेयर किया, तो कुणाल ने कमेंट करते हुए उन्हें ‘कैप्शन क्वीन’ बताया था। 

करीना की वो पोस्ट जिसे देख कुणाल ने उन्हें कैप्शन क्वीन बताया…


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: