Many stars including Akshay, Deepika, Aishwarya congratulated the fans, Mahesh Babu asked to avoid the crowd | दीपिका-ऐश, अक्षय समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दी, अमिताभ ने शेयर की कविता

[ad_1]

Dainik Bhaskar

Mar 10, 2020, 01:32 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. देश में मंगलवार (10 मार्च) को होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और नेहा कक्कड़ समेत कई अन्य फिल्म स्टार्स ने लोगों को रंगों के इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए फैंस से सुरक्षित रूप से होली मनाने के लिए कहा। इस मौके पर अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के खास ट्रिकी ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसके जरिए पुलिस ने महिलाओं से कहा कि अगर कोई परेशान करें तो हमसे शिकायत करें। इस ट्वीट के साथ अक्षय ने लिखा, ‘सबको होली की शुभकामनाएं, सुरक्षित खेलें, सुरक्षित रहें।’

अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के ट्वीट को रीट्वीट किया।

अक्षय ने मुंबई पुलिस के जिस ट्वीट को रीट्वीट किया, उसमें फिल्म ‘डर’ के होली सॉन्ग ‘अंग से अंग लगाना’ के बोल लिखे हुए हैं। मुंबई पुलिस ने इसे ट्रिकी बनाते हुए इसमें ‘ना’ को लाल रंग से हाईलाइट करते हुए लिखा। उन्होंने लिखा ‘”अंग से अंग लगा’ना’, हमें ऐसे रंग लगा’ना’। अगर बदमाशों को ये बात समझ में ना आए, तो 100 पर कॉल लगा हां। हैपी होली.. सेफ होली..।”

अमिताभ ने शेयर की कविता

अमिताभ बच्चन ने फैंस को होली की बधाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की और एक कविता भी शेयर की। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, ”होली के इस पावन अवसर पर सबको अनेक बधाई और स्नेह। हम सब के जीवन में, और आपस में खुशियों का रंग भरा रहे, यही प्रार्थना है ईश्वर से।” ‘गले मिलें, भर रंग लगाएं, गुजिया सौ-सौ खाएं, ढोल बाजे, मृदंग बाजे, सब हस्तें नाचे गाएं।’ 
 

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने भी फैंस को बधाई दी।

महेश बाबू ने कहा ‘भीड़ में जाने से बचें’

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘आपको खुशहाली और समृद्धि से भरी होली की शुभकामनाएं। कृपया भीड़ में जाने से बचें और सुरक्षित रूप से खेलें। #होली मुबारक #दुनिया को प्यार से रंग दो’

बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या।

ऐश्वर्या ने भी होली की बधाई दी

ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बेटी आराध्या के साथ होलिका दहन की तस्वीर शेयर की और इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘सबको होली की बधाई। प्यार और रोशनी’

दीपिका पादुकोण

अपने गाने पर झूमीं दीपिका

होली की बधाई देने के लिए दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के गाने ‘बलम पिचकारी’ पर झूमती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैपी होली एवरीवन’

नेहा कक्कड़

नेहा ने लिखा- हर पल को सेलिब्रेट करें

सिंगर नेहा कक्कड़ ने लोगों को बधाई देते हुए लिखा, ‘रंगीन यादें संजोने के लिए हर पल का मजा लें। टिसो (घड़ी कंपनी) और मेरी तरफ से आप और आपके प्रियजनों को होली की शुभकामनाएँ।’
 

[ad_2]

Source link

Leave a Comment