Connect with us

News

Salman Khan Eid Films : Yash Raj Films confirmed the release date of the ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ as Eid 2020. | ईद पर रिलीज होगी सलमान की ‘राधे’, यशराज ने फिल्म के दो पोस्टर भी जारी किए

Published

on

सलमान की फिल्म

Dainik Bhaskar

Feb 29, 2020, 08:07 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. यशराज फिल्म्स ने शनिवार को सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे-यूअर मोस्ट वांटेड भाई’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी। ये फिल्म ईद 2020 यानी 22 मई 2020 को रिलीज होगी। प्रोडक्शन हाउस ने इस बात की घोषणा अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की। इसके साथ ही यशराज ने फिल्म के दो फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किए। जिसमें सलमान का एक्शन लुक दिखाई दे रहा है। इनमें से एक पोस्टर में वे लेदर जैकेट और जींस पहने गोलियां चलाते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे पोस्टर में जींस-टीशर्ट में नजर आ रहे हैं।

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए यशराज फिल्म्स ने लिखा, ‘यशराज फिल्म्स की वर्ल्ड वाइड रिलीज। #राधे- यूअर मोस्ट वांटेड भाई इन सिनेमाज, ईद 2020’। बताया जा रहा है कि मार्च में रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ इस फिल्म का टीजर भी जारी हो सकता है।

सलमान के अपोजिट होंगी दिशा पाटनी

इस फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं और सलमान के साथ ये उनकी तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों वांटेड और दबंग 3 में भी काम कर चुके हैं। फिल्म में सलमान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी। इसके अलावा रणदीप हुडा और जैकी श्रॉफ भी फिल्म में दिखाई देंगे। यशराज फिल्म्स के अलावा सलमान खान, सोहैल खान और अतुल अग्निहोत्री इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं।

सलमान और ईद का सुपरहिट कॉम्बिनेशन

ये ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की आठवीं फिल्म होगी। इससे पहले इस त्योहार पर रिलीज हुई उनकी सभी सात फिल्में सुपरहिट रही हैं। साल 2009 में आई फिल्म ‘वांटेड’ ईद पर रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद दबंग (2010), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015) और सुल्तान (2016) भी ईद पर रिलीज हुई और ये सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: