Connect with us

News

Shraddha Kapoor, Nusrat Bharucha, Ayushman Khurana, Alia Bhatt, Neena Gupta, Anushka Sharma | Bollywood Shraddha Kapoor, Nusrat Bharucha On Coronavirus COVID-19 Social Distancing Today Latest News Updates | क्वारैंटाइन टाइम में सामने आ रहे सेलेब्स के अनूठे काम, श्रद्धा ने बचाया पानी और नीना ने पति से करवाई चंपी

Published

on

Shraddha Kapoor, Nusrat Bharucha, Ayushman Khurana, Alia Bhatt, Neena Gupta, Anushka Sharma

दैनिक भास्कर

Mar 23, 2020, 01:43 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड स्टार्स भी इन दिनों होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। अपने इस खाली समय में सोशल मीडिया सर्फिंग के बाद वे किस तरह उपयोग कर रहे हैं, इसकी जानकारी वे खुद सोशल मीडिया के जरिए ही दे रहे हैं। बाल्टी-मग से नहाकर पानी बचाना, नए कवियों को एक्सप्लोर करना और बोरियत दूर करने म्यूजिक सुनना। बॉलीवुड स्टार्स के अलग और अनूठे कामों की एक लिस्ट…। 

ये है बॉलीवुड के कुछ सितारों का अलग काम 

  1. श्रद्धा कपूर ने बचाया पानी 

    श्रद्धा कपूर ने क्वारैंटाइन पीरियड में पानी बचाने का संदेश दिया और इस पर अमल भी किया। श्रद्धा ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें बाल्टी और मग नजर आ रहा है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- घर पर रहना, बकेट बाथ और सेव वॉटर।

  2. नुसरत भरूचा ने सुनी गजलें

    नुसरत भरूचा ने अपनी कैट नोह के साथ समय बिताया और बोरियत को दूर करने जगजीत सिंह की गजलें सुनीं। वीडियो में वे कोई फरियाद सुनती हुई दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। 

  3. आयुष्मान की खोज रहे नया कवि

    खुद भी बेहतरीन लिखने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों नए कवियों को एक्सप्लोर कर रहे हैं। आयुष्मान नई रचनाओं का खुद पढ़ते हैं और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इस काम के लिए उन्होंने अपने फैन्स से भी मदद मांगी है। 

  4. नीना ने पति से करवाई चंपी

    इस बीच नीना गुप्ता ने कई वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। जिसमें वे कहीं किताब पढ़ती और कहीं पति विवेक मेहरा से चंपी करवाती नजर आ रही हैं। नीना कोरोना को स्पेशल अंदाज देते हुए लिखा- हसबैंड को इस्तेमाल को-रोना। 

  5. अनुष्का-विराट बिता रहे क्वालिटी टाइम

    अनुष्का शर्मा भी पति विराट के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- सेल्फ आइसोलेशन हमें एक-दूसरे को हर तरह से समझने में मदद कर रहा है। 

  6. आलिया ले रहीं सेल्फी

    आलिया भट्‌ट ने भी इस होम क्वारैंटाइन टाइम का उपयोग सेल्फी लेने में करना शुरू कर दिया है। यही सलाह वे अपने फैन्स को भी दे रही हैं। वे लिखती हैं- घर पर रहें और सेल्फी लेते रहे हैं, क्योंकि थोड़ा सा गुमान कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाता। 


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: