Connect with us

News

Viral News Kanika Kapoor Coronavirus | Bollywood Singer Kanika Kapoor Coronavirus (COVID-19) Latest News Updates On Lucknow Hospital Corona Isolation Ward | बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर कोरोनावायरस से संक्रमित, लखनऊ के हॉस्पिटल में उन्हें आइसोलेट किया गया

Published

on

Viral News Kanika Kapoor Coronavirus

दैनिक भास्कर

Mar 20, 2020, 02:18 PM IST

बॉलीवुड डेस्क.  बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। 15 मार्च को कनिका लंदन में थीं, और वहां से लौटने पर उन्होंने लखनऊ में पार्टी भी दी थी। एक न्यूज चैनल के पत्रकार द्वारा किए गए ट्वीट के बाद यह खबर तेजी से फैली। सोशल मीडिया पर भी कनिका के संक्रमित होने की खबर वायरल हुई और यूजर्स का दावा है कि वे एयरपोर्ट पर बाथरूम में छुपकर कोरोना जांच से बच निकलीं। कनिका और उनके परिवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।  

रिपोर्ट में हैं दो गलतियां, लेकिर खबर कन्फर्म : लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल से जो रिपोर्ट सामने आई है। उसमें 4 केस पॉजीटिव पाए गए हैं। चौथा नाम कनिका कपूर का है। लेकिन रिपोर्ट में उनके नाम के आगे उम्र 28 साल लिखी है, जबकि विकीपीडिया के अनुसार उनकी उम्र 41 साल है। वहीं जेंडर वाले कॉलम में उनके नाम के आगे M (मेल) लिखा है। सोशल मीडिया पर लोग कनिका को जमकर कोस रहे हैं और उन्हें जाहिल, गंवार बता रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।

लंदन से लौटकर दी पार्टी : खबरों के अनुसार कनिका ने लंदन से लौटकर फैमिली और फ्रेंड्स को पार्टी दी थी, जिसमें करीब करीब 500  लोग शामिल हुए थे। कनिका की रिपोर्ट पॉजीटिव होने के बाद इन सभी के भी कोरोना से संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है। 


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: