Connect with us

News

Zubeen Garg Health | Assam Singer Zubeen Garg Health Condition Latest News and Updates Guwhati Nemcare Hospital | मंच से गिरकर घायल हुए जुबिन गर्ग की हालत बेहतर, काम न रुके इसलिए हाॅस्पिटल ने केबिन में बनाया स्टूडियो

Published

on

Zubeen Garg Health

Dainik Bhaskar

Mar 06, 2020, 02:59 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. सिंगर जुबिन गर्ग 28 फरवरी को एक इवेंट के दौरान मंच से गिरकर घायल हो गए थे। अधूरी नींद और लगातार काम के कारण जुबिन स्टेज पर परफॉर्म करते हुए बेहोश हो गए थे, जिसके कारण उन्हें जीभ में टांके आए थे। हालांकि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। जुबिन के लिए हॉस्पिटल में ही स्टूडियो बनवाया गया है, जहां से वे काम भी करते जा रहे हैं।

एक हफ्ते रहेंगे हॉस्पिटल में : हॉस्पिटल मैनेजमेंट को यह स्टूडियो इसलिए बनवाना पड़ा क्योंकि जुबिन काम से दूर नहीं रह पा रहे थे। इस स्टूडियो के बनने के बाद वे हॉस्पिटल से ही अपना काम कर पाएंगे। हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. हितेश बरुआ ने कहा- हम उन्हें सारी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। ताकि उनका काम होता रहे। ऐसा करने से हम कम से कम उन्हें एक हफ्ते तक हॉस्पिटल में निगरानी में रख पाएंगे। 

फैन्स की जल्दबाजी में आई थीं और चोटें : डॉक्टर्स के अनुसार जुबिन जब बेहोश हुए तो उनके फैन्स ने जल्दबाजी में उन्हें उठाया, जिसके कारण उनकी गर्दन और हाथ में उस वक्त चोट आ गई है। जुबिन ने गुवाहाटी में ही कोकराझार जिले में इवेंट के लिए जाने वाले थे। लेकिन इस घटना के बाद उसे कैंसिल कर दिया गया। इतना ही नहीं वे देशभर में कई जगहों पर इवेंट और शूट करने जा रहे थे, लेकिन इन सभी को कैंसिल कर दिया गया।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: